Har Ghar Jal Yojana: हर घर जल योजना के तहत पटना गांव में पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण, विधायक विनोद सरोज ने लिया कार्यों का जायजा
ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी, प्रतापगढ़
बाबागंज के विधायक विनोद सरोज ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पटना ग्राम पंचायत में संचालित पाइप पेयजल योजना का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जलकल परिसर में निर्मित पम्प हाउस, शिरोपरि जलाशय, सोलर पैनल, तथा अन्य संबंधित संरचनाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने बताया कि योजना से जुड़े सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं और अब गांव के सभी 08 मजरों में नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण संरचनाएं विकसित की गई हैं, जिनमें शामिल हैं:
- 1 नग नलकूप
- 1 नग पम्प हाउस
- 150 किलोलीटर/12 मीटर क्षमता का शिरोपरि जलाशय
- 14 किलोवॉट सौर ऊर्जा पैनल
- 15 केवीए क्षमता का जनरेटर
- 17.91 किमी लंबी पाइप लाइन
- 384 घरों को जल कनेक्शन
निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जल आपूर्ति नियमित और संतोषजनक रूप से हो रही है, जिससे गांववासियों को काफी राहत मिली है।
विधायक विनोद सरोज ने जलकल परिसर में वृक्षारोपण भी किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचे हुए गृह संयोजनों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए और किसी भी प्रकार की लीकेज या मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए ताकि जल आपूर्ति बिना किसी बाधा के जारी रहे।
निरीक्षण के समय जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता तौसीफ अहमद, जूनियर इंजीनियर मोहम्मद असद, कार्यरत फर्म के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर देरासरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण न केवल योजना की सफलता का परिचायक रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार की ‘हर घर जल’ योजना जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हो रही है और इसका लाभ सीधे आमजन तक पहुंच रहा है।
0 टिप्पणियाँ