Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय Karate Championship में रायबरेली के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Raebareli Players Shine in State-Level Karate Championship

राज्य स्तरीय Karate Championship में रायबरेली के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

(ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी)

रायबरेली जिले के खिलाड़ियों ने कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित सब-जूनियर, कैडेट व जूनियर राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। 

यह प्रतियोगिता लखनऊ के चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे प्रदेश से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

रायबरेली कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने दमदार खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए। सब-जूनियर बालक वर्ग में आदित्य प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सिल्वर मेडल हासिल कर सबका ध्यान आकर्षित किया। 

वहीं सब-जूनियर बालिका वर्ग में अद्विका सिंह ने भी शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।

जूनियर बालक वर्ग में युवराज मौर्य ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही दिव्यांशु अग्रहरि, ईशन पटेल, नैतिक शाक्य और सार्थक प्रांजल सिंह ने भी सब-जूनियर बालक वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले को कई पदक दिलाए। 

सब-जूनियर बालिका वर्ग में लावंया सिंह और अनवया सिंह ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि पर कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

सचिव राहुल कुमार पटेल ने कहा कि रायबरेली के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमें अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गलतियों से सीख लेकर अभ्यास के स्तर को और ऊंचा उठाना होगा।

कराटे जज-बी रायबरेली शरद सरोज ने कहा कि स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। बच्चों के खेल में सुधार के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 'काते' और 'कुमिते' की गहन प्रैक्टिस कराई जाएगी ताकि बच्चे अपनी झिझक दूर कर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर सकें।

कोच आशीष जायसवाल ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारे खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रायबरेली का नाम रोशन करेंगे।

रायबरेली कराटे एसोसिएशन का यह प्रदर्शन जिले के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे भविष्य में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ