Ticker

6/recent/ticker-posts

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में सिख संगत ने उठाई आवाज

Murshidabad Violence Sikh Protest President's Rule

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में सिख संगत ने उठाई आवाज

(ब्यूरो चीफ: अभय कुमार सिंह)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में लगातार भड़क रही हिंसा और आगजनी की घटनाओं से आक्रोशित होकर प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सिख संगत ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

गुरुद्वारा अलोपीबाग के प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने रोष प्रकट करते हुए कहा, जो बोले सो निहाल...सत श्री अकाल। ममता बनर्जी होश में आओ, होश में आओ। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार राज्य में हो रही हिंसा को अनदेखा कर रही है और हिन्दू समाज पर अत्याचार के बावजूद दंगाइयों को संरक्षण दे रही है।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा, हिंदुओं के सम्मान में इंसानियत मैदान में है। मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर जिस प्रकार से हिंसा भड़की है, वह चिंताजनक है। हिन्दू समाज को निशाना बनाकर उन्हें पलायन के लिए विवश किया जा रहा है और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

सिख संगत ने सामूहिक रूप से केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और हिंसा फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन के दौरान परमजीत सिंह, गुरुदीप सिंह सरना, कुलदीप सिंह बग्गा, बलजीत सिंह, हरजीत सिंह कथुरिया, त्रिलोचन सिंह बग्गा, लखविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, प्रेमजीत गुजराल, जसवीर कौर, अंजु गुलजार, सरगम कौर, दलजीत कौर समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन संदेश स्पष्ट था सिख संगत और हिन्दू समाज अब ममता सरकार की निष्क्रियता को और बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ