SPEL Program Prayagraj Police 2024: प्रयागराज में 30 दिवसीय SPEL कार्यक्रम का भव्य समापन
(ब्यूरो - सुनील त्रिपाठी)
प्रयागराज: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम फेज-2 का समापन आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।
समापन समारोह में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री पंकज, यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नैनी के कार्यक्रम समन्वयक सैय्यद कामरून काजमी तथा विभिन्न थानों से नामित नोडल अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 50 छात्र-छात्राओं को ICCC, UP 112, साइबर क्राइम, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं कम्युनिटी पुलिसिंग आदि के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस थानों एवं विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली की गहन जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पुलिस प्रशासन के प्रति समझ विकसित करना, कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा भविष्य में समाज के सजग नागरिक के रूप में उनकी भूमिका सुनिश्चित करना रहा। प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने अनुभव साझा किए और पुलिसिंग की वास्तविक कार्यशैली को निकट से समझने का अवसर प्राप्त किया।
समारोह के दौरान पुलिस उपायुक्त श्री पंकज ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा ऐसे कार्यक्रमों को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, प्रयागराज एवं प्रयागराज पुलिस प्रशासन की संयुक्त सराहना की गई।
यह आयोजन न सिर्फ छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, बल्कि समाज और पुलिस के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ करने का कार्य करेगा।
0 टिप्पणियाँ