Ticker

6/recent/ticker-posts

कमला होटल में संपन्न हुआ भव्य विवाह समारोह, प्रभाष गुप्ता ने नवदंपत्ति को दिए मंगल आशीर्वाद

Grand Wedding Ceremony Held at Kamla Hotel – Prabhash Gupta Blessed the Newlyweds with Auspicious Wishes

कमला होटल में संपन्न हुआ भव्य विवाह समारोह, प्रभाष गुप्ता ने नवदंपत्ति को दिए मंगल आशीर्वाद

(ब्यूरो: सुनील कुमार त्रिपाठी - देवघर)

संस्कार, संस्कृति और सामाजिक गरिमा से परिपूर्ण एक भव्य आयोजन में समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता अनिता चौधरी की सुपुत्री आयु० सोनी श्रावणी का पावन विवाह चि० अतुल के साथ देवघर के जलसार रोड स्थित कमला होटल में विधिवत वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। यह शुभ अवसर शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक सौहार्द का सजीव उदाहरण बन गया।

समारोह में हिंदू विकास मंच (समग्र भारत) के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने विशेष रूप से उपस्थित होकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा-

नवविवाहित दंपत्ति जीवन की पगडंडी पर एक-दूसरे का साथ निभाते हुए तालमेल से आगे बढ़ें। सुख-दुख में सहभागी बनकर गृहस्थ जीवन को आनंदमयी बनाएं। समाज में ऐसे विवाह समारोह प्रेरणास्रोत होते हैं, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखते हैं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से सजी महफिल

इस अवसर पर शहर के कई सम्मानित जन, समाजसेवी, अधिवक्ता, राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रतिनिधि, पारिवारिक सदस्य, सगे-संबंधी, मित्र व नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने नवदंपत्ति को शुभकामनाओं से अभिसिंचित किया और समारोह की गरिमा को नई ऊंचाई दी।

विवाह रस्मों में दिखी परंपरा की झलक

विवाह की सभी रस्में अत्यंत श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ संपन्न की गईं। वैदिक मंत्रोच्चार, मंगल गीत, पारंपरिक संगीत और रंग-बिरंगे परिधान में सजे हुए मेहमानों की उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया। कमला होटल का सुसज्जित प्रांगण रौशनी, पुष्प सज्जा और मधुर संगीत से गूंज रहा था।

संस्कृति, समरसता और सौहार्द का संदेश

इस आयोजन ने केवल दो आत्माओं को नहीं जोड़ा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि वैवाहिक संस्था आज भी हमारे सामाजिक मूल्यों, परंपराओं और संस्कारों का जीवंत स्वरूप है। आयोजन में अतिथियों के स्वागत-सत्कार की पारंपरिक शैली ने सभी के मन को छू लिया।

नवदंपत्ति को दैनिक जनमानस की ओर से ढेरों शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ