![]() |
Environment Day पर टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में रैली और सेवा कार्यक्रम |
Environment Day पर टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में रैली और सेवा कार्यक्रम, पक्षियों को मिला दाना-पानी
ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी, प्रयागराज
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान और जीव-जंतुओं के संरक्षण से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह आयोजन कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की प्रेरणा से सम्पन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और शोध छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत गंगा परिसर (प्रशासनिक भवन) से रैली के रूप में हुई, जो सरस्वती परिसर (शैक्षणिक भवन) तक पहुँची। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने प्लास्टिक हटाओ, जीवन बचाओ और अपना परिसर साफ हो, जिसमें सबका साथ हो जैसे प्रभावशाली नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विश्वविद्यालय के इस आयोजन में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रो. एस. कुमार, प्रो. सत्यपाल तिवारी, प्रो. पी.के. स्टालिन, प्रो. श्रुति, सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और शोध छात्र शामिल थे। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. श्रुति ने कहा, पर्यावरण हमारे जीवन की नींव है, और इसकी सुरक्षा हमारी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम सचिव डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस आज 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है, ताकि मिलकर धरती के संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकें। सह-संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने इस वर्ष की पर्यावरण थीम पर प्रकाश डाला।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने जानकारी दी कि कुलपति प्रो. सत्यकाम के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर में पक्षियों और जीव-जंतुओं के लिए दाना और शीतल जल की व्यवस्था की गई। परिसर में विभिन्न स्थानों पर पात्र रखे गए, ताकि गर्मी से बेहाल पक्षियों को राहत मिल सके।
रैली के समापन पर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। प्रतिभागियों ने न केवल सूखे पत्तों को एकत्र किया बल्कि प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट को भी एकत्र कर कूड़ेदान में डाला, जिससे परिसर की सुंदरता और स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।
इस जागरूकता कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों को भी उजागर किया, जो समाज को हर स्तर पर जागरूक और प्रेरित कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ