National Conference in Gurgaon: शहरी विकास के भविष्य पर देशभर के मेयर और जनप्रतिनिधियों की ऐतिहासिक भेंट
(न्यूज़ संचालक बलराम वर्मा )
गुड़गांव (हरियाणा): लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों ने भाग लिया। यह गरिमामयी आयोजन गुड़गांव में सम्पन्न हुआ, जिसमें देश के कई प्रमुख नगरों के महापौर, सांसद एवं नगर निकाय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मा. सांसद श्री रविंद्र वालकर, मा. सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुरादाबाद के महापौर श्री विनोद अग्रवाल, प्रयागराज के महापौर श्री गणेश केसरवानी, सूरत के महापौर श्री दक्षेस किशोरभाई, नगर निगम सूरत के स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष श्री राजन भाई बकुलचंद्र पटेल, नगर आयुक्त श्रीमती शालिनी अग्रवाल, लोकसभा सचिवालय के निदेशक श्री राहुल सिंह, संयुक्त निदेशक श्री मायाराम, तथा सचिवालय सहायक श्री अखिलेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन के दौरान शहरी विकास, स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, सफाई व्यवस्था, हरित शहर, डिजिटल गवर्नेंस और जन-सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। देशभर के स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे नवाचारों और जनकल्याणकारी कार्यों को साझा किया।
इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने इन सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने इस सम्मेलन को देश के शहरी भविष्य की दिशा तय करने वाला एक मील का पत्थर करार दिया।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा-
आज देश जिस तरह से 'न्यू अर्बन इंडिया' की ओर बढ़ रहा है, उसमें शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब देश के कोने-कोने से आए महापौर और प्रतिनिधि मिलकर विचार साझा करते हैं, तो उसका लाभ न केवल नीति निर्धारण को होता है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर भी बदलाव दिखता है।"
यह सम्मेलन स्थानीय प्रशासन की क्षमताओं को सशक्त बनाने, आपसी समन्वय को प्रोत्साहित करने और जनसरोकारों को केंद्र में रखकर नीति निर्माण करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास रहा।
निष्कर्ष
गुड़गांव में आयोजित यह राष्ट्रीय सम्मेलन भारत के शहरी भविष्य को नई दिशा देने वाला साबित हुआ, जहां विचार, अनुभव और योजनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला।
0 टिप्पणियाँ