Ticker

6/recent/ticker-posts

Jhansi : 8 बीघा जमीन और जेवर के लालच में बहू ने रची खौफनाक साजिश, सास की हत्या में प्रेमी के साथ हुई थी शामिल

Jhansi Daughter-in-law Murder Plot Land Jewelry

Jhansi : 8 बीघा जमीन और जेवर के लालच में बहू ने रची खौफनाक साजिश, सास की हत्या में प्रेमी के साथ हुई थी शामिल

(ब्यूरो चीफ सुनील कुमार त्रिपाठी )

झांसी, उत्तर प्रदेश।

झांसी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। पैसे और जमीन के लालच में अंधी एक बहू पूजा ने न सिर्फ अपने पति की हत्या करवाई, बल्कि बाद में सास की हत्या कर भी कानून और समाज की मर्यादा को ठेंगा दिखा दिया। अब इस दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने फरार प्रेमी अनिल को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। शुरुआत होती है पूजा की शादी से। विवाह के कुछ ही समय बाद वह अपने देवर कल्याण सिंह के साथ अवैध संबंधों में लिप्त हो गई। देवर की चाहत में पूजा ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। पति की मौत के बाद वह देवर कल्याण के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी।

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। कुछ समय बाद देवर कल्याण सिंह की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद पूजा ने अपने जेठ संतोष सिंह से संबंध बना लिए और उसके साथ भी लिव-इन में रहने लगी।

पुलिस के अनुसार, 8 बीघा जमीन और करीब 8 लाख रुपये के जेवर के लालच में पूजा ने अपनी सगी बहन और प्रेमी अनिल के साथ मिलकर अपनी सास सुशीला देवी की भी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद ये तीनों लोग घर से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन मुख्य आरोपी प्रेमी अनिल फरार था।

अब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अनिल को घेर लिया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल अनिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनिल से पूछताछ की जा रही है और कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। पूजा की साजिशों की परतें अब एक-एक कर खुल रही हैं।

इस पूरे मामले ने झांसी ही नहीं, पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। सवाल यह भी उठ रहा है कि लालच, हवस और सत्ता की भूख इंसान को किस हद तक गिरा सकती है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ