Ticker

6/recent/ticker-posts

CM डैशबोर्ड की खराब रैंकिंग पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए सख्त निर्देश

CM Dashboard Poor Ranking
 CM डैशबोर्ड की खराब रैंकिंग पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए सख्त निर्देश

CM डैशबोर्ड की खराब रैंकिंग पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए सख्त निर्देश

(ब्यूरो रिपोर्ट – सुनील त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में जिले में चल रही 50 लाख रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि से जुड़े कार्यों तथा सीएम डैशबोर्ड की स्थिति की समीक्षा बैठक की। 

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को एक सप्ताह के भीतर संबंधित विभागों को हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनहित में उनका लाभ समय पर मिल सके।

बैठक के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि लोहंगपट्टी ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना के अंतर्गत ठेकेदार कार्य नहीं कर रहा है, जिसे तीन बार नोटिस दी जा चुकी है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

सभी निर्माण एजेंसियों जैसे लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सेतु निर्माण इकाई, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएसएस और अन्य कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें। यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण न हों, तो उन्हें हैंडओवर न लिया जाए।

पूर्वांचल विकास निधि के कार्यों में लापरवाही पर फटकार

यूपीएसआईसी द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने तीखी फटकार लगाई और निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरे हों। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पुराने कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए टीम गठित करने के भी निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड की खराब रैंकिंग पर जताई चिंता

बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान पंचायती राज, वन, मत्स्य और समाज कल्याण विभाग की रैंकिंग 'ई' श्रेणी में पाई गई, जबकि जल निगम, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा और लोक निर्माण विभाग की रैंकिंग 'सी' श्रेणी में रही। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग बी, सी, डी, ई श्रेणी के फार्मूलों को समझें और कार्ययोजना बनाकर रैंकिंग में सुधार करें।

उन्होंने चेताया कि जिन अधिकारियों की रैंकिंग लगातार खराब है, वे अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाएं और स्पष्ट रूप से कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.एन. प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ