Ticker

6/recent/ticker-posts

Action on Cow Protection: जिलाधिकारी बोले भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं सहा जाएगा

Action on Cow Protection DM Says Corruption Will Not Be Tolerated
Action on Cow Protection: जिलाधिकारी बोले भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं सहा जाएगा

Action on Cow Protection: जिलाधिकारी बोले भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं सहा जाएगा

ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी, प्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, स्वास्थ्य और पोषण को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें गौशालाओं की वर्तमान स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं और हरित चारे की व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गौवंशों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरे चारे की बुवाई का विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने आगामी 15 दिनों में 144 हेक्टेयर भूमि पर हरे चारे की बुवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि गोशालाओं की क्षमता के अनुसार ही गोवंशों को रखा जाए, क्षमता से अधिक संख्या में गौवंश रखना उचित नहीं है और इससे उनकी देखभाल में बाधा आती है।

निरीक्षण होगा नियमित

उन्होंने निर्देश दिए कि हर माह दो बार खण्ड विकास अधिकारी गो-संरक्षण केंद्रों का निरीक्षण करें और वहां की कमियों को दूर करें। साथ ही नोडल अधिकारियों को भी आदेशित किया गया कि वे निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी को साथ लेकर जाएं, ताकि बीमार या कमजोर पशुओं की स्थिति का तत्काल मूल्यांकन हो सके।

कान्हा गौशालाओं के निर्माण पर जोर

जिन नगर पंचायतों में अभी तक कान्हा गौशालाओं का निर्माण नहीं हुआ है, वहां एडीएम को भूमि चिन्हांकन कर शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कैटल कैचर की समुचित व्यवस्था हर तहसील, विकास खण्ड और नगर पंचायत में सुनिश्चित की जाए।

मृत गौवंशों के प्रति संवेदनशीलता अनिवार्य

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि यदि किसी गौशाला में मृत पशु पाए जाते हैं, तो उन्हें नियमानुसार दफनाया जाए। यदि किसी भी स्थिति में यह पाया गया कि मृत पशुओं को कुत्ते, चील या कौवे नोंच रहे हैं, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) आदित्य प्रजापति, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी और अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ