Ticker

6/recent/ticker-posts

Kunti Devi महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Legal Awareness Camp Kunti Devi College
Kunti Devi महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Kunti Devi महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

(ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

रानीगंज (प्रतापगढ़): दिनांक 9 अप्रैल 2025 को नगर पंचायत रानीगंज के अंतर्गत सराय सुल्तानी स्थित मां कुंती देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में एक भव्य विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता माननीय अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

माननीय सचिव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की महत्ता और उसकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने बताया कि यह प्राधिकरण गरीब, निर्बल और समाज के वंचित वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और विधिक जानकारी को आत्मसात कर समाज को भी जागरूक करें।

स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर रहा विशेष जोर

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. बी.के. दुबे ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता से जुड़े टिप्स दिए। वहीं डॉ. सुषमा यादव ने सर्वाइकल कैंसर की जानकारी विस्तारपूर्वक दी, जिससे छात्राएं इस गंभीर बीमारी के लक्षणों और बचाव के प्रति सजग हो सकें।

महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की दी गई जानकारी

महिला कल्याण विभाग की ओर से उपस्थित बिनम विश्वकर्मा ने महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, बालिका शिक्षा, कन्या सुमंगला योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही चाइल्ड सुपरवाइजर रश्मि सिंह ने बाल विवाह, बाल श्रम व बच्चों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ जानकारी साझा की और संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए।

मिशन शक्ति और सुरक्षा पर जागरूकता

एंटी रोमियो स्क्वाड की प्रभारी प्रीति कटियार ने छात्र-छात्राओं को ‘गुड टच-बैड टच’, मिशन शक्ति और ट्रैफिक नियमों के पालन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय और घर में अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया।

गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी दिनेश मिश्रा, अधिवक्ता अनिल पांडे, महेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार सरोज, विशाल त्रिपाठी, गिरीश पांडे, मुनेंद्र भारती, तहसीलदार कृपा शंकर यादव तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हाजरा बेगम भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थापक व संरक्षक, पूर्व मंत्री श्री शिवाकांत ओझा ने भी उपस्थित होकर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिविर बना जानकारी और सशक्तिकरण का केंद्र

महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने इस शिविर को एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन बना दिया। यह कार्यक्रम न केवल विधिक जानकारी का माध्यम बना, बल्कि छात्राओं और छात्रों के अंदर आत्मबल और जागरूकता का संचार भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ