Ticker

6/recent/ticker-posts

मुर्शिदाबाद हिंसा पर फूटा राजा भइया का गुस्सा- Raja Bhaiya expresses anger over Murshidabad violence

Raja Bhaiya expresses anger over Murshidabad violence
Raja Bhaiya expresses anger over Murshidabad violence

मुर्शिदाबाद हिंसा पर फूटा राजा भइया का गुस्सा, बोले - वक्फ बिल तो बहाना है, निशाने पर हिन्दू समाज

ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी

कुंडा, प्रतापगढ़

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में भड़की भीषण हिंसा को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को एकतरफा सुनियोजित और साम्प्रदायिक करार देते हुए देश की सामूहिक चुप्पी पर गहरा सवाल उठाया है।

राजा भइया ने सोशल मीडिया मंच X पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि संविधान, कानून और मानवाधिकार की दुहाई देने वाले सभी मौन हैं, जबकि असली पीड़ित वे हैं जिनका वक्फ संशोधन बिल से कोई लेना-देना नहीं।

उन्होंने सवाल उठाया कि मुर्शिदाबाद में जिन हिन्दू पिता-पुत्र की हत्या की गई, जिनके घर-दुकानें जलाई और लूटी गईं, जिन महिलाओं और बच्चों को अस्मिता बचाने के लिए पलायन करना पड़ा उनका इस कानून से कोई वास्ता तक नहीं था। राजा भइया ने व्यंग्यात्मक शैली में लिखा, कह रहीम कैसे निभै, केर बेर को संग...

उन्होंने कहा कि अब हिन्दू समाज पर हमले मानो एक नियति बनते जा रहे हैं। क्या यही भारत है, जहां बांग्लादेश से भागे लोग सुरक्षित जीवन की उम्मीद लेकर आए थे? अब वे कहां जाएंगे?

राजा भइया ने यह भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान में 'वक्फ' जैसी किसी व्यवस्था की कोई जगह नहीं थी। उन्होंने दलितों और पिछड़ों के स्वघोषित नेताओं की चुप्पी पर भी निशाना साधा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ