Ticker

6/recent/ticker-posts

Shri Ram Navami पर भयहरण नाथ धाम में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों का संगम

Shri Ram Navami पर भयहरण नाथ धाम में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों का संगम

Shri Ram Navami पर भयहरण नाथ धाम में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों का संगम

(प्रतापगढ़: ब्यूरो सुनील त्रिपाठी )

पांडवकालीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल भयहरण नाथ धाम श्री राम नवमी के पावन अवसर पर भक्ति और सांस्कृतिक आयोजनों से जीवंत हो उठा। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के तत्वावधान में धाम परिसर में विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

सुबह 9 बजे हरि कीर्तन मंडल पूरे तोरई द्वारा लोक गायक अजब नारायण पांडेय के संयोजन में संगीत मय सुंदर कांड की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

इसके साथ ही धाम स्थित श्री राम जानकी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर और नागेश्वर मंदिर में विशेष पूजन, हवन और आरती का विधिवत आयोजन हुआ। मौर्य समाज द्वारा श्री राम जानकी मंदिर में विशेष पूजन, आरती व हवन का आयोजन गत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रद्धा पूर्वक किया गया।

इस पावन अवसर पर भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव समाज शेखर ने सभी धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर उपस्थित पुजारियों, कलाकारों व व्यवस्थापकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कलाकारों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की।

भक्ति रस को और गहराई देते हुए आकाशवाणी के प्रसिद्ध लोकगायक हरिनाथ सुमन ने श्री राम भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने श्रद्धालुओं के हृदयों को छू लिया।

राधा कृष्ण मंदिर में महंत चेतन गिरी उर्फ़ बिच्छू महाराज और नागेश्वर मंदिर में पुजारी हीरालाल जी के संयोजन में विशेष पूजन संपन्न हुआ।

सभी आयोजनों में कार्यालय प्रभारी संजीव मिश्र 'नीरज' व स्वच्छता सहायक राजकुमार गौतम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम की सफलता में संरक्षक भोला नाथ तिवारी, अशोक मिश्र 'पप्पू', गोपी नाथ दुबे, राधे श्याम मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, पप्पू मौर्य, राकेश पटेल, मदन लाल, बड़े लाल मौर्य व शिवम यादव सहित अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही।

यह आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और समर्पण का अनुपम उदाहरण बन गया, जिसने भयहरण नाथ धाम की धार्मिक गरिमा को और ऊँचाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ