Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार्य हरिकांत तिवारी शास्त्री जी को मिला Samaj Ratna Award

Harikant Tiwari Samaj Ratna Award
आचार्य हरिकांत तिवारी शास्त्री जी को मिला Samaj Ratna Award

आचार्य हरिकांत तिवारी शास्त्री जी को मिला Samaj Ratna Award

प्रतापगढ़ (ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी)

जनपद प्रतापगढ़ के मां काली धाम, सचौली में आयोजित श्रीमद देवीभागवत कथा का समापन पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हुआ। राम नवमी के पावन अवसर पर आयोजित पूर्णाहुति के शुभ क्षणों में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। इसी पावन अवसर पर श्रीराम सेवा संस्थान द्वारा एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष श्री अतुल तिवारी ने प्रसिद्ध धर्माचार्य आचार्य हरिकांत तिवारी शास्त्री जी को ‘समाज रत्न’ सम्मान से विभूषित किया। यह सम्मान उन्हें समाज में उनके निरंतर धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक योगदान के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री अतुल तिवारी ने कहा कि जीवन में ऐसे व्यक्तित्व विरले ही मिलते हैं जिनके सान्निध्य में मन-मस्तिष्क स्वतः ही सकारात्मक ऊर्जा से भर उठता है। आचार्य हरिकांत तिवारी जी का स्नेह, मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमारे समाज की एक अमूल्य पूंजी है।

उन्होंने आगे कहा कि शास्त्री जी न केवल विद्वान हैं, बल्कि अत्यंत मिलनसार, ऊर्जावान और धर्मनिष्ठ भी हैं। धार्मिक आयोजनों की सफलता में उनकी सक्रिय सहभागिता सदैव प्रेरणास्पद रही है।

समारोह में विकास तिवारी, अनुराग, हार्दिक, आनंद समेत अनेक श्रद्धालु और स्थानीय जन उपस्थित रहे, जिन्होंने इस विशेष सम्मान समारोह का साक्षी बन गर्व की अनुभूति की।

इस अवसर ने जहां एक ओर राम नवमी की भक्ति में डुबोया, वहीं दूसरी ओर समाज को दिशा देने वाले संत स्वरूप व्यक्तित्वों के सम्मान से आध्यात्मिक चेतना को बल प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ