(ब्यूरो चीफ: अभय कुमार सिंह)
गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग में बैसाखी और खालसा सृजना दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार से तीन दिवसीय गुरमत आध्यात्मिक समागम का शुभारंभ हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ से आरंभ हुए इस समागम में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है।
इस समागम की विशेष पहल के अंतर्गत गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं को मिट्टी के जलपात्र भेंट किए गए ताकि वे अपने घरों की छतों पर पंछियों के लिए दाना-पानी की सेवा कर सकें। यह अनूठा प्रयास जीव दया और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देता है।
रविवार को निशान साहिब की सेवा, नेपाल बॉर्डर से आए रागी भाई परमजीत सिंह सहित कई रागी जत्थों द्वारा शब्द-कीर्तन, गुरु इतिहास, गुरमत विचार, अरदास, हुक्मनामा, और अंत में गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर परमजीत सिंह बग्गा, गुरुदीप सिंह सरना, पतविंदर सिंह, मनु सिंह चावला, राजेंद्र सिंह ग्रोवर सहित अनेक गुरु-संगतों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ