Guru Martyrdom Sukhmani Sahib Akhand Path: विधायक जीतलाल पटेल ने किया बरहुआ भोजपुर पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण
(ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी, प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़: विधायक विश्वनाथगंज श्री जीतलाल पटेल ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत संचालित पाइप पेयजल योजना 'बरहुआ भोजपुर' का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता और उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने जलकल परिसर में बने पम्प हाउस, शिरोपरि जलाशय, सौर ऊर्जा पैनल सहित अन्य अवसंरचनाओं का अवलोकन किया।
विधायक ने बताया कि यह योजना अब पूरी तरह से क्रियाशील हो चुकी है और इससे बरहुआ भोजपुर ग्राम पंचायत के सभी 12 मजरों में पेयजल की नियमित आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने इसे "हर घर जल" मिशन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि ग्रामीणों को अब स्वच्छ पेयजल की सुविधा सहजता से मिल रही है।
योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- 1 नलकूप
- 1 पम्प हाउस
- 150 किलोलीटर क्षमता का शिरोपरि जलाशय (16 मीटर ऊंचाई)
- 20 किलोवॉट का सोलर पैनल
- 20 केवीए जनरेटर
- 12.96 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन
- 378 घरों में नल कनेक्शन
निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्रामवासियों से संवाद भी किया। ग्रामवासियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि अब नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो रही है, जिससे पहले की जल संबंधी समस्याएं समाप्त हो गई हैं।
विधायक पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन घरों में अब भी संयोजन नहीं हुआ है, वहां कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि पेयजल आपूर्ति लगातार और सुचारू बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता तौसीफ अहमद, जूनियर इंजीनियर ओम प्रकाश, कार्यरत फर्म के सहायक महाप्रबंधक जनार्दन त्रिपाठी, ब्लॉक इंचार्ज, पूर्व ग्राम प्रधान रामसिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा, यह योजना केवल पेयजल आपूर्ति नहीं बल्कि ग्रामीण जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। हमारा प्रयास है कि हर घर तक नल से जल पहुंचे और कोई भी परिवार पेयजल संकट से जूझता न दिखे।
0 टिप्पणियाँ