Ticker

6/recent/ticker-posts

Bombing at Poonch: पुंछ गुरुद्वारे पर बमबारी के विरोध में प्रदर्शन

Protest Against Bombing at Poonch Gurudwara
Bombing at Poonch: पुंछ गुरुद्वारे पर बमबारी के विरोध में प्रदर्शन

Bombing at Poonch: पुंछ गुरुद्वारे पर बमबारी के विरोध में प्रदर्शन

(मुख्य ब्यूरो चीफ अभय कुमार सिंह) 

प्रयागराज: पाकिस्तान सेना द्वारा पुंछ स्थित गुरुद्वारा एवं सिविल आबादी पर कायरतापूर्ण हमले का गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार मीरापुर प्रयागराज सिख समाज द्वारा पुरजोर विरोध कर बलिदान को नमन करते हुए 

गुरुद्वारे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मूल मंत्र साहिब का पाठ करके शहीदों की आत्मा के लिए गुरु महाराज के चरणो मे अरदास की शहीद आत्माओं को अपने चरणों में निवास दें।

मुख्य सेवादार मनजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के जरिए अस्थिरता पैदा कर गंगा जमुना तहजीब को खत्म करने की कोशिश की यह समय है पाकिस्तान का नेस्तनाबूद भारतीय सेवा को कर देना चाहिए हर सिक्ख भारतीय सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

सिख सेवा-समर्पण और त्याग की प्रतिमूर्ति है फिर ऐसे समय में इन आतंकवादियो को सबक सिखाने के लिए किसी भी हद तक सिख समाज के लोग भारत की सेना के साथ खड़े हैं। 

जोश में जयकारों के साथ जो बोले सो निहाल,सत श्री अकाल के उद्घोषों के साथ आक्रोश व्यक्त किया,पाकिस्तान का नक्शा विश्व मानचित्र से समाप्त करने की बात भी कही।

पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों को भारतीय सीमा में मिलने की मांग

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र भाजपा सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी से मांग की यही सही समय है इस समय सिखों के जो धार्मिक स्थल ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब पाकिस्तान के कब्जे में है उनको भारत में मिला लिया जाए। 

इस अवसर पर मनजीत सिंह, देविंदर पाल सिंह,हरविंदर सिंह पूरी,जतिंदर सिंह नरूला,सरदार पतविंदर सिंह,गजेंद्र पाल सिंह,सतविंदर सिंह,रोमित सिंह,हरमनजी सिंह,मनजीत कौर,गुरुजीत कौर,परमीत कौर, दलजीत कौर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ