![]() |
Historic Yoga at Leh Palace: योग से जुड़ी विरासत, लद्दाख की वादियों में सजी अंतरराष्ट्रीय भव्यता |
Historic Yoga at Leh Palace: योग से जुड़ी विरासत, लद्दाख की वादियों में सजी अंतरराष्ट्रीय भव्यता
(न्यूज़ संचालक बलराम सिंह)
लद्दाख: ऐतिहासिक लेह पैलेस की प्राचीन और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर वातावरण में 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की विशेष भव्यता देखने को मिली। इस पावन अवसर पर केंद्रीय संस्कृति और विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास कर आत्मिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव किया।
योग दिवस 2025 के इस आयोजन में लेह की पर्वतीय वादियों की प्राकृतिक सुंदरता और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, सेना के जवानों, अधिकारियों, छात्रों और पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन ने न केवल योग के स्वास्थ्यवर्धक पहलुओं को रेखांकित किया, बल्कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूती दी।
श्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की अनमोल धरोहर है और यह विश्व को शांति, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है और भारत के हर कोने में योग का प्रचार-प्रसार हो रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें स्थानीय प्रशासन और योग संस्थाओं का भी सहयोग रहा। सूरज की पहली किरणों के साथ जब सभी प्रतिभागियों ने एक साथ योगासन किए, तो वह दृश्य प्रेरणादायक और आत्मिक रूप से जाग्रत करने वाला था।
ऐसे आयोजनों से स्पष्ट होता है कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीय जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है जो मानवता को रोगों से मुक्ति और मन की स्थिरता की ओर ले जाता है। लेह पैलेस की पवित्र भूमि से उठी योग की यह ऊर्जा निश्चित ही देश-दुनिया को स्वस्थ और जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
0 टिप्पणियाँ