Journalist Association Gonda Meeting: पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और संगठन पर फोकस
कर्नलगंज, गोंडा। 7 जुलाई 2025
(वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र)
पत्रकारिता की सशक्त आवाज और संगठन की मजबूती को समर्पित "द जर्नलिस्ट एसोसिएशन" की मासिक बैठक रविवार को कर्नलगंज स्थित जेपी ओपी मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस बैठक में जनपद भर से आए वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों ने हिस्सा लिया और पत्रकारों के हितों की रक्षा, संगठन की मजबूती, निष्पक्ष पत्रकारिता और जिम्मेदारियों पर गंभीर विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव मौर्य ने की। अपने संबोधन में उन्होंने भावनात्मक और प्रेरणास्पद शब्दों में कहा-
पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से जुड़ा हो या नहीं, यदि वह पत्रकार है तो उसकी मदद करना, उसका साथ देना और उसकी सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। पत्रकार अगर परिवार है, तो संगठन ही उसका आश्रय है।
इस बयान ने बैठक में मौजूद पत्रकारों के भीतर संगठनात्मक एकजुटता की भावना को और प्रबल किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन को जनपद के हर कोने तक मजबूत करना है, ताकि कोई भी पत्रकार अकेला महसूस न करे। साथ ही, लंबे समय से निष्क्रिय सदस्यों को कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया, जिससे संगठन में अनुशासन और सक्रियता बनी रहे। यह भी तय किया गया कि निष्क्रियता को अब किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान, निष्पक्षता और समाज के प्रति उनकी जवाबदेही को मजबूत करना है। सभी सदस्यों ने एकमत होकर इस बात पर सहमति जताई कि पत्रकारिता की गरिमा और सच्चाई के रास्ते पर चलना ही संगठन का मूल लक्ष्य है।
इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई, जिनमें भविष्य के आयोजनों की योजना, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से संवाद, और पत्रकारों को आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करने की रणनीति प्रमुख रही।
बैठक में प्रमुख रूप से बैजनाथ अवस्थी, अमरीश प्रजापति, वीरेंद्र तिवारी, पवनदेव सिंह, जीत लाल गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, सलीम सिद्दीकी, सुधीर पांडेय, अनुराग मिश्र, अंकज मिश्रा, प्रभात तिवारी, अनिल गोस्वामी, शिवकुमार पाण्डेय, आशीष कुमार चौरसिया, शाजिद सिद्दीकी, सौरभ मौर्य, ज्ञानप्रकाश चौहान सहित कई वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकार मौजूद रहे।
बैठक का समापन सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ हुआ, जिसमें यह स्पष्ट संदेश गया कि संघर्ष, सहयोग और संगठन ही पत्रकारिता की असली ताकत हैं। आने वाले समय में "द जर्नलिस्ट एसोसिएशन" पत्रकारों की आवाज को और बुलंद करने के लिए ठोस कदम उठाएगा।
0 टिप्पणियाँ