श्रावन मास को लेकर पुलिस आयुक्त Prayagraj ने की गोष्ठी, कावड़ यात्रा व कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
(ब्यूरो चीफ सुनील कुमार त्रिपाठी)
प्रयागराज, 7 जुलाई 2025
प्रयागराज पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस और क्रियाशील हो गया है। इसी क्रम में 7 जुलाई 2025 की रात श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में एक अहम गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, समस्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारीगण तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
पुलिस आयुक्त ने बैठक में निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से जोर दिया
- कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि सुगम यातायात बना रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
- 50 सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कांवड़ मार्गों में पड़ने वाले ढाबों, जलपान गृहों तथा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।
- पुलिस बल की तैनाती और निगरानी कांवड़ मार्गों पर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल एवं 112 वाहनों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उच्च अधिकारी समय-समय पर चेकिंग करेंगे ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
- अपराध नियंत्रण पर सख्ती थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रमुख मार्गों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी गश्त एवं चेकिंग जारी रखें। खास तौर पर लूट, चैन स्नैचिंग, जुआ, सट्टा, सूदखोरी जैसे मामलों में तत्काल व कठोर कार्रवाई की जाए।
- महिला सुरक्षा प्राथमिकता में महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों को उच्च प्राथमिकता दी जाए और पीड़िताओं को त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए।
- हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय अपराधियों पर नजर थाना स्तर पर हिस्ट्रीशीटर व अन्य सक्रिय अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन और निगरानी का आदेश दिया गया है।
- भू-माफिया और खनन माफिया पर कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय भू-माफिया एवं खनन माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
- लंबित विवेचनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों लंबित आपराधिक मामलों की विवेचनाओं को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द निस्तारित करने का आदेश भी थाना प्रभारियों को दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि श्रावण मास में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाना बेहद आवश्यक है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी दी और कांवड़ यात्रा तथा कानून व्यवस्था को लेकर तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ