Ticker

6/recent/ticker-posts

महोबा रोडवेज बस अड्डे पर लगी आग से मची अफरा-तफरी, बस जलकर हुई खाक – फायर ब्रिगेड 45 मिनट तक रही नदारद

Fire Breaks Out at Mahoba Roadways Bus Stand
महोबा रोडवेज बस अड्डे पर लगी आग से मची अफरा-तफरी, बस जलकर हुई खाक

महोबा रोडवेज बस अड्डे पर लगी आग से मची अफरा-तफरी, बस जलकर हुई खाक – फायर ब्रिगेड 45 मिनट तक रही नदारद

(संवाददाता सत्यकाम श्रीवास्तव )

महोबा, 18 अप्रैल:

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रोडवेज बस अड्डे पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खड़ी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस जलकर खाक हो गई। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मौके पर मौजूद यात्रियों में भारी दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रोडवेज में तैनात कर्मचारी बिना देरी किए आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने भी कर्मचारियों की मदद की, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सूचना दिए जाने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम 45 मिनट तक मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंचती तो शायद बस को जलने से बचाया जा सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है, हालांकि अभी आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यात्रियों और कर्मचारियों की तत्परता से किसी बड़ी जनहानि से तो बचा जा सका, लेकिन इस घटना ने रोडवेज और फायर डिपार्टमेंट की तैयारियों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन से अब यह उम्मीद की जा रही है कि वह मामले की गंभीरता को समझे और फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली में सुधार लाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ