Ticker

6/recent/ticker-posts

मां भद्रकाली मंदिर में भव्य कन्या भोज का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Grand Kanya Bhoj Organized at Maa Bhadrakali Temple

मां भद्रकाली मंदिर में भव्य कन्या भोज का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रिपोर्ट - सुनील त्रिपाठी - बाबागंज, प्रतापगढ़

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर बाबागंज ब्लॉक मुख्यालय के समीप स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में एक भव्य एवं विशाल कन्या भोज का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। 

इस आयोजन का नेतृत्व मंदिर के पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी रामाश्रम जी महाराज ने किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन मां भद्रकाली मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किया गया।

इस पुण्य अवसर पर मुख्य आयोजक मूलचंद्र जायसवाल एवं शकुंतला जायसवाल ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक रूप नौ कन्याओं का विधिवत पूजन कर कन्या भोज की शुभ शुरुआत की। पूजा अर्चना के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया और उन्हें उपहार भी भेंट किए गए।

कन्या भोज का कार्यक्रम सुबह 7 बजे आरंभ होकर दोपहर तक निरंतर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से इसमें भाग लिया। आयोजन स्थल पर भक्ति की धारा बहती रही और वातावरण देवी मंत्रों से गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रश्मि शुक्ला, सुनीता त्रिपाठी, गंगोत्री शुक्ला, प्रीति केसरवानी, संकठा प्रसाद मिश्र, कामता मणि त्रिपाठी, अमित मिश्र आजाद, रामू पांडेय, अनिल त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा, अरविन्द शुक्ला, आशुतोष पांडेय, बीनस दुबे, सुमित जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, सौरभ जायसवाल, बबन शुक्ला, देशराज पांडेय, देवेंद्र मणि पांडेय, अमित पांडेय, बादल पांडेय, राजेश अग्रहरि, सुजीत जायसवाल, पप्पू पांडेय सहित मां भद्रकाली मंदिर के पुजारी श्री त्रिभुवन नाथ शर्मा जी उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन ने न केवल क्षेत्र में धार्मिक आस्था को और प्रबल किया, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सेवा भाव की एक मिसाल भी पेश की। कन्या भोज के इस आयोजन की क्षेत्रवासियों ने सराहना की और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ