अरैल आश्रम में भव्य योग दिवस: 600 वैदिक विद्वानों संग Sardar Patvinder Singh ने ली योग की शपथ
(मुख्य ब्यूरो चीफ अभय कुमार सिंह)
प्रयागराज-नैनी, अरैल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर स्थित महर्षि महेश योगी आश्रम, अरैल में दिव्यता और भव्यता के साथ योग का महोत्सव संपन्न हुआ।
आश्रम के अध्यक्ष एवं महर्षि महेश योगी जी के परमशिष्य ब्रह्मचारी गिरीश वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस आयोजन में 600 से अधिक वैदिक विद्वानों एवं पंडितों ने सहभागिता कर करेंगे योग, रहेंगे निरोग का संकल्प लिया।
योग दिवस की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण, प्रार्थना और सामूहिक योगाभ्यास से हुई। इसके पश्चात सभी विद्वानों ने भावातीत ध्यान किया जो महर्षि महेश योगी जी की विशिष्ट ध्यान प्रणाली मानी जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति को भी बढ़ावा देना था।
आश्रम प्रभारी सुनील श्रीवास्तव एवं बसंत दास ने अपने संदेश में कहा कि योग और ध्यान के माध्यम से ही हम स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। महर्षि महेश योगी जी का संदेश आज भी प्रासंगिक है और समाज को दिशा दे रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि अगर हम नियमित रूप से योग करें, तो हमें दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ेगी। योग शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का सबसे सशक्त माध्यम है।
मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पूरे कार्यक्रम में लगभग 600 वैदिक विद्वानों ने महर्षि जी के बताए हुए मार्ग पर चलने और योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
इस भव्य आयोजन में अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अरुण त्रिवेदी, विमल मिश्रा, जितेंद्र दास, सोनू पांडे, विकास मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, सियाराम शर्मा, राम मंगल गुप्ता, डॉ. जे पी श्रीवास्तव, डॉ. श्रीकांत तिवारी, पहलाद नायक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने विश्व कल्याण और मानवता के लिए सामूहिक प्रार्थना की।
महर्षि महेश योगी आश्रम एक बार फिर योग और ध्यान के माध्यम से समाज को नई ऊर्जा और स्वास्थ्य का संदेश देने में सफल रहा। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
0 टिप्पणियाँ